प्रभु से विनती
प्रभु से विनती
करता हूं निवेदन प्रभु से आज
है स्वामी अनंत ब्रह्मांड के आज
बताएं प्रभु मोक्ष का रास्ता आज
कैसे जाएं प्रभु का धाम आज
करता हूं अर्पण अपना सब कुछ आज
बस बता दे प्रभु मोक्ष का रास्ता आज
सोचे समझे करें विवेक
देते हैं प्रभु संकेत अनेक
बताते हैं रास्ता जीवन में अनेक
शांति दया सद्बुद्धि विवेक
करें दोहन अपनी शक्ति का आज
वंदना विनय विवेक विकास
प्रभु से सीखा है मैंने जीवन में आज
बनाता है स्वर्ग जीवन में परोपकार आज
Anjali korde
21-Jul-2023 04:33 PM
Nice one
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
21-Jun-2023 12:24 PM
बहुत सुन्दर
Reply
Alka jain
21-Jun-2023 08:17 AM
Nice
Reply